तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में मातम

वाराणसी (रणभेरी): राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई गांव में रविवार को स्नान करते समय एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय रितेश हरिजन अपने साथियों के साथ गांव के तालाब में स्नान कर रहा था। अचानक गहरे पानी में जाने से वह डूब गया।
साथियों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद जाल डालकर रितेश को बाहर निकाला गया, लेकिन वह अचेत अवस्था में था। आनन-फानन में उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रितेश विजय उर्फ गुड्डू के तीन बेटों में मंझला बेटा था। घटना की जानकारी मिलते ही मां गुंजा देवी और पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।