प्रयागराज में दिनदहाड़े सोनार की गला रेतकर हत्या, एक आरोपी अरेस्ट

(रणभेरी): प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर दिनदहाड़े 25 वर्षीय सोनार अमन सोनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात हरखपुर गांव स्थित शारदा सहायक नहर के पास हुई।
अमन को बहलाकर बुलाया गया था। पुलिस के मुताबिक, बालाडीह गांव निवासी प्रेम पटेल ने अमन को फोन कर गहनों का ऑर्डर देने के बहाने बुलाया था। अमन बाइक से मिलने पहुंचा तो प्रेम पटेल, शिवम पटेल और देवदत्त पटेल ने मिलकर उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमलावरों ने हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया।
घटनास्थल पर मौजूद मामा अनिल कुमार सोनी और राहगीरों ने हमलावरों का पीछा किया। इस दौरान आरोपी शिवम पटेल पकड़ में आ गया। लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए।
थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि घटना की वजह रुपए के लेनदेन का विवाद प्रतीत हो रही है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ चल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।