चाइनीज मंझे को पूर्व रूप से बैन के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका

चाइनीज मंझे को पूर्व रूप से बैन के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका

वाराणसी (रणभेरी): महादेव सेना 'शक्ति' के राष्ट्रीय संयोजक सुधांशु कुलश्रेष्ठ (एडवोकेट) ने हाईकोर्ट में चाइनीज माँझा को पूर्ण रूप से बैन करने के लिए पीआईएल दाखिल किया। उन्होंने अपील किया कि चाइनीज माँझा को जल्द से जल्द शासन प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से रोक लगाई जाऐ। क्योंकि दिन प्रतिदिन चाइनीज माँझा से जानलेवा गंभीर घटना बढ़ रहा हैं। अर्थात् कुछ दिनों बाद मकर संक्रांति (खिचड़ी) का पर्व आ रहा हैं जो कि चाइनीज माँझा बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा है, जो कि सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रहीं हैं। जिससे लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। यह जिम्मेदारी हमारी और आप सब की है। इसका पूर्ण रूप से बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शित करें। ताकि हमारे और आपके घरों में यह घटना घटित न हों । इंतजार न करें घटना होने का। जब घटना घटित होगा तभी सतर्क होंगे। जनहित याचिका दाखिल करने के दौरान अधिवक्ता, उच्च न्यायालय के सुधांशु कुलश्रेष्ठ, केएस. तिवारी, सुरेश, विवेक इत्यादि लोग उपस्थित रहें।