वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ़्तार, तीन साथियों संग रची थी ठगी की साज़िश

वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ़्तार, तीन साथियों संग रची थी ठगी की साज़िश

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मिर्जामुराद पुलिस ने शुक्रवार की रात लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया। मामला तब खुला जब कथित दुल्हन ने ढाबे पर अपहरण का नाटक किया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में पूरा राज़ सामने आया।

राजस्थान के गिरीश से हुई थी नकली शादी

राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने पुलिस को बताया कि भाई गिरीश की शादी कराने के नाम पर गाजीपुर के जमानिया निवासी नंदलाल ने उनसे 1.80 लाख रुपये लिए थे। होटल में रकम देने के बाद महिला किरन ने पूजा नामक युवती से शादी कराई। 14 अगस्त को होटल में विधि-विधान से विवाह हुआ और परिवार दुल्हन को लेकर राजस्थान रवाना हो गया।

मिर्जामुराद में हुआ हंगामा

रास्ते में मिर्जामुराद के रखौना ढाबा के पास पूजा ने पेट दर्द का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई और खुद को अगवा करने का आरोप लगाकर शोर मचाया। थोड़ी देर में किरन, नंदलाल और निशा भी पहुंच गए। जब पीड़ित पक्ष ने सच्चाई बताई तो लोगों ने चारों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

मिर्जामुराद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर नंदलाल, पूजा, किरन और निशा के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2) व 318(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें क्रमशः 5 और 3 साल की सज़ा का प्रावधान है। फिलहाल चारों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया है, विवेचना जारी है।