IPL 2022: टिकटों की बिक्री हुई शुरू, 25 प्रतिशत लोगों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति
(रणभेरी): इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का आगाज शनिवार (26 जनवरी) से हो रहा है। लीग का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और उप-विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इससे पहले आयोजकों की तरफ से दर्शकों और प्रसंशकों को खुशखबरी दी गई। आयोजकों ने बुधवार को बताया कि स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति मिल गई है।
इस बार फैंस स्टेडियम पहुंचकर अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर पाएंगे। आज से टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है और फैंस ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ’‘‘मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में मैच खेले जाएंगे, जिसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में बैठकर मैच देख पाएंगे।’’आईपीएल में दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के जुड़ने से इस सीजन में टीमों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है और इसकी वजह से इस सत्र में मैचों की संख्या भी कुल 74 हो गई है।