“जो हूं, बाबा की वजह से हूं” ,काशी पहुंचे रवि किशन, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन

वाराणसी (रणभेरी): गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन बुधवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। मंदिर परिसर में उन्होंने बैठकर शिव चालीसा का पाठ किया और पूरे धाम का भ्रमण किया।
मंदिर के अर्चकों ने रवि किशन को रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र भेंट किया। इसके बाद वह गंगा द्वार पहुंचे और देव दीपावली की तैयारियों की जानकारी ली। श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर उन्होंने जोरदार “हर हर महादेव” का जयघोष किया।
बाबा की वजह से हूं जिंदा: रवि किशन
पूजन के बाद मीडिया से बातचीत में रवि किशन ने कहा, “आज जो कुछ भी पाया, बाबा की वजह से पाया है। जब भी यहां आता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे जीवित मोक्ष मिल गया हो। नई ऊर्जा और उत्साह से भर जाता हूं। सच कहूं तो मैं जिंदा हूं तो बाबा की वजह से हूं।”
पीएम मोदी की वजह से काशी बम-बम
उन्होंने कहा, “आज पूरा देश और काशी बम-बम बोल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से काशी का ऐसा भव्य विकास हुआ है। बाबा का इतना विशाल मंदिर तैयार हुआ है। भले ही मेरी जन्मभूमि जौनपुर है, लेकिन मैं मन से बनारसी हूं। केराकत की माटी में पला-बढ़ा और वहीं से ऊर्जा लेकर आज देश-दुनिया में ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष करता हूं।”