दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई : दालमंडी में 306 किलो अवैध पटाखे बरामद, मकान मालिक गिरफ्तार

वाराणसी (रणभेरी): दीपावली से पहले सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चौक थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी सफलता हासिल की। दालमंडी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने एक मकान से 306 किलो से अधिक अवैध पटाखे बरामद किए। इस दौरान मकान मालिक शेख मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ अन्य संदिग्ध मौके से फरार हो गए।
सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दालमंडी क्षेत्र में एक मकान के अंदर भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर दालमंडी चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने देर रात दबिश दी। तलाशी के दौरान मकान के एक कमरे से बोरियों में भरे पटाखों का जखीरा मिला, जिसका वजन लगभग 306 किलो बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से पटाखों के अलावा संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री भी जब्त की है।
गिरफ्तारी और मामला दर्ज
छापेमारी के बाद मकान मालिक शेख मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व अवैध व्यापार से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
डीसीपी का बयान
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने कहा कि दीपावली के दौरान अवैध और असुरक्षित पटाखों के भंडारण व बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे पटाखों से आग और विस्फोट जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए पुलिस और प्रशासन लगातार निरोधात्मक कार्रवाई कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध पटाखों का भंडारण या बिक्री होती दिखे तो तत्काल सूचना दें। चेतावनी दी गई है कि अवैध पटाखों की खरीद-बिक्री या परिवहन में शामिल पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।