ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
वाराणसी (रणभेरी): जंसा थाना क्षेत्र के कुरसातो पावर हाउस के समीप बीती रात सत्तनपुरपुर गांव निवासी अनिल सरोज (19 वर्ष) पुत्र महंगू सरोज ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मंगलवार सुबह ग्रामीण रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो युवक का शव देख शोर मचाया। घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिलीप ने जंसा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर ही रही थी। कुछ दूर टूटे पड़े मोबाइल का सिम लगाया गया तो परिवार के सदस्यों का नम्बर मिला।
इसके बाद घटना की सूचना परिवार वालों की दी।उसके पिता सहित अन्य भाई सूरत के (वापी) में रहकर पावर लूम चलाने का काम करते हैं। युवक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। 1 माह पूर्व सूरत से घर आया हुआ था। और मां मंजीता देवी के साथ पैतृक गांव सत्तनपुर में रहता था। सोमवार रात लगभग 10 बजे बिना बताये साइकिल लेकर घर से निकला और कुरसातो पावर हाउस के सामने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मां मंजीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। जंसा पुलिस पंचनामा कराकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।