बच्ची का जबरन धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप में मौलवी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार

थाने में आरोपियों ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक,लगे फूट-फूटकर रोने, कहा- अब ऐसी गलती दोबारा नहीं करेंगे
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र से जबरन धर्मांतरण और नाबालिग लड़की का निकाह कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए निकाह पढ़वाने वाले मौलवी मोहम्मद हसीन समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला क्या है?
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पहले कोनिया इलाके की 12 वर्षीय हिंदू नाबालिग लड़की को पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग लड़का अपने परिवार की मदद से अगवा कर ले गया। जब लड़की के पिता बेटी की तलाश करते हुए आरोपियों के घर पहुंचे तो उन्हें धमकाया गया और करीब 200 लोगों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पिता से कहा कि उनकी बेटी का निकाह करा दिया गया है और अब वह मजहब बदल चुकी है।
दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर के आदेश से नाबालिग आरोपी, उसके पिता शरीफ और अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2), 351(2), 352, 191(2) तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने में रोए आरोपी
गिरफ्तारी के बाद थाने में आरोपी फूट-फूटकर रोने लगे। मौलवी मोहम्मद हसीन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उनसे बहुत बड़ी भूल हो गई है और वह दोबारा ऐसा नहीं करेंगे। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।