मानसिक चिकित्सालय से फरार बंदी पाण्डेयपुर फ्लाईओवर से दबोचा गया, 23 अगस्त को उन्नाव जेल से हुआ शिफ्ट

मानसिक चिकित्सालय से फरार बंदी पाण्डेयपुर फ्लाईओवर से दबोचा गया, 23 अगस्त को उन्नाव जेल से हुआ शिफ्ट

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी जिला कारागार से इलाज के लिए मानसिक चिकित्सालय भेजा गया बंदी बुधवार दोपहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पांच दिन पहले स्टाफ को चकमा देकर फरार हुए बंदी चंदर उर्फ चंद्र पुत्र हरिराम, निवासी हसनगंज (उन्नाव) को पुलिस टीम ने पाण्डेयपुर फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि बंदी चंदर मानसिक चिकित्सालय के बेड से अचानक गायब हो गया था। वार्ड बॉय ने जब उसे नहीं देखा तो शोर मचाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने कैंट पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में चौराहों पर चेकिंग कराई गई और तीन टीमें उसकी तलाश में जुटीं।

कई दिनों तक फरारी में रहने के बाद बुधवार को इनपुट मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और चंदर को पकड़ लिया। गिरफ्तार होने के बाद उसे कैंट थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने जब उससे फरारी के दौरान ठिकाने और मददगारों के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करता रहा और कई गलत जानकारी देता रहा।

चंदर पर पहले से हथियार से हमला करने का केस दर्ज है। न्यायालय के आदेश पर उसे 23 अगस्त 2025 को उन्नाव से वाराणसी रेफर किया गया था। फरार होने पर उस पर नया मुकदमा दर्ज कर फिर से जेल भेज दिया गया है।