काशी जोन में चौकी प्रभारियों का फेरबदल, सात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चौकी स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में सात उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बताया गया है कि ये तबादले रिक्तियों के सापेक्ष नियमित प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत किए गए हैं।
जारी सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक कुमार गौरव सिंह को चेतगंज के पानदरीबा चौकी से स्थानांतरित कर सिगरा थाना क्षेत्र की रोडवेज चौकी का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, रोहित तिवारी अब सिगरा के नगर निगम चौकी से पानदरीबा, थाना चेतगंज पहुंचे हैं। पंकज पांडेय को जैतपुरा थाना क्षेत्र की सरैया चौकी से नगर निगम, थाना सिगरा का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सत्यदेव गुप्ता को सोनिया (सिगरा) से सरैया (जैतपुरा) भेजा गया है। इसके अलावा पुष्कर दूबे को रोडवेज (सिगरा) से सोनिया (सिगरा), शिवम मिश्रा को चौकाघाट (जैतपुरा) से लल्लापुरा (सिगरा), तथा प्रशांत शिवहरे को लल्लापुरा (सिगरा) से चौकाघाट (जैतपुरा) स्थानांतरित किया गया है।