घर में घुसकर बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े छीनी चेन, आवाज देकर गेट के अंदर आया आरोपी, गले पर मारा झपट्टा

घर में घुसकर बदमाशों ने महिला से दिनदहाड़े छीनी चेन, आवाज देकर गेट के अंदर आया आरोपी, गले पर मारा झपट्टा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कुंज विहार कॉलोनी में शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े महिला की चेन छीन ली। वारदात महिला के घर के बाहर नहीं बल्कि उसके घर के अंदर घुसकर अंजाम दी गई। बदमाश ने झांसा देकर महिला को गेट के पास बुलाया और जैसे ही मौका मिला, महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली। महिला ने शोर मचाया तो आरोपी सड़क पर बाइक से खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया।

मां की आवाज सुनकर बेटा और अन्य परिवार जब पहुंचे तो वहां कोई नहीं था। परिजनों ने तुरंत घर में लगा सीसीटीवी चेक किया तो आरोपी चेन छीनते हुए दिख रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। कुंज विहार कॉलोनी निवासी मनोज सिंह वकील हैं। मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं। उनकी मां विमला सिंह (65) सुबह मकान के नीचे टहल रही थीं, इसी दौरान गेट पर एक युवक ने आवाज लगाई।

विमला ने समझा बाहर कोई उनके बेटे को बुला रहा है। इसके बाद अंदर आकर बेटे को आवाज लगाने लगीं। महिला को व्यस्त देखकर युवक घर के अंदर घुस गया और मौका पाते ही गले पर झपट्‌टा मारकर चेन छीन लिया। महिला जब तक कुछ समझती युवक गेट से बाहर निकल गया। विमला देवी ने आवाज लगाई, चोर-चोर चिल्लाने लगीं। जब तक परिवार के लोग पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो चुका था। दिनदहाड़े लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार ने पीड़िता से जानकारी ली और फिर सीसीटीवी फुटेज लेकर चले गए