BHU में छात्रा की मौत पर बवाल: हार्ट अटैक से गई जान, लापरवाही के आरोप में छात्राओं का प्रदर्शन

BHU में छात्रा की मौत पर बवाल: हार्ट अटैक से गई जान, लापरवाही के आरोप में छात्राओं का प्रदर्शन

वाराणसी (रणभेरी): काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में गुरुवार को बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्राची सिंह की मौत के बाद छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि प्राची की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज में गंभीर लापरवाही हुई। छात्राओं का कहना है कि जब उसने सीने में दर्द की शिकायत की तो मौके पर एंबुलेंस आधे घंटे देरी से पहुंची, जबकि मौजूद प्रोफेसर अपनी गाड़ी से उसे अस्पताल नहीं ले गए।

साथी छात्राओं ने बताया कि वार्डन को सूचना देने के बावजूद समय पर मदद नहीं मिली, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साई छात्राओं ने महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और “सेम सेम” के नारे लगाए। उन्होंने बाहर जा रहे कर्मचारियों को रोक लिया और पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। मौके पर पुलिस बल और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम तैनात है।

वहीं, डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो. ए.के. नेमा ने लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि छात्रा को तबीयत बिगड़ने के 10 मिनट के भीतर अस्पताल भेजा गया था। डॉक्टरों ने बताया कि उसे कार्डियक अरेस्ट आया था, सीपीआर देने के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका। फिलहाल छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।