दिल्ली धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, ATS ने लखनऊ-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में की छापेमारी

दिल्ली धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, ATS ने लखनऊ-सहारनपुर-मुजफ्फरनगर में की छापेमारी

(रणभेरी): दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अहम स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच, एटीएस ने लखनऊ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में संयुक्त छापेमारी कर महत्वपूर्ण जांच की। सहारनपुर में एटीएस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिन्हें अदील अहमद के करीबी बताया जा रहा है। ये दोनों फिलहाल गोपनीय स्थान पर हैं और स्थानीय पुलिस को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई।

लखनऊ में एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने डॉक्टर परवेज अंसारी के घर देर रात छापेमारी की। तीन घंटे तक चले इस अभियान में कई संदिग्ध दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और निजी फाइलें बरामद हुईं। डॉक्टर अंसारी घर पर नहीं थे, लेकिन उनके परिवार से विस्तृत पूछताछ की गई।

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित दाऊद अरबिया दारुल उलूम मदरसे में भी एटीएस की टीम पहुँची। यहाँ हाल ही में गुजरात एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों सुलेमान और सोहेल के संबंध में संचालक से पूछताछ की गई। सुलेमान ने 2018 में इस मदरसे में दाखिला लिया था, जबकि सोहेल तीन महीने पहले शामिल हुआ और कोरोना काल के दौरान मदरसा छोड़ गया।

सहारनपुर में गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के संबंध में एटीएस ने गोपनीय जांच की। अधिकारियों का कहना है कि इन कार्रवाइयों का मकसद संभावित आतंकवादी नेटवर्क की जानकारी जुटाना और सुरक्षा स्थिति को मजबूत करना है।

उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने उच्चस्तरीय बैठक कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। इस बैठक में एटीएस चीफ अमिताभ यश और इंटेलिजेंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट लागू किया गया है और बड़े शहरों, धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर चेकिंग तेज कर दी गई है।

आगरा के ताजमहल और अयोध्या के राम मंदिर परिसर में सुरक्षा और भी सघन कर दी गई है। ताजमहल में प्रत्येक प्रवेश मार्ग, उद्यान, कमरे और ड्रेनेज तक में बारीकी से जांच की जा रही है। राम मंदिर परिसर में भी पुलिस ने प्रमुख द्वार और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया।

एटीएस और पुलिस की यह कार्रवाई दिल्ली धमाके के संदर्भ में संभावित आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अहम कदम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य की जनता सुरक्षित रहे, इसके लिए चौकसी बढ़ाई जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।