वाराणसी की सब्जी मंडी में बाइक में आग, अफरा-तफरी मच गई
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह एक बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई, जिससे बाजार में लोगों में हड़कंप मच गया।
भदोही जिले के चौरी गांव निवासी राजेंद्र मोदनवाल अपनी बाइक लेकर सब्जी खरीदने मंडी आए थे। उन्होंने बाइक मंडी के पास ही खड़ी की थी। कुछ ही क्षणों में बाइक से अचानक चिंगारी निकलते ही आग फैल गई। आग की तेज लपटें उठते ही आसपास खड़े लोग दहशत में अपने वाहन हटाने और खुद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लग गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दिखाई और बाल्टी व ड्रम में पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब दस मिनट की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। सौभाग्य रहा कि लपटें अन्य वाहनों या मंडी की दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना पाकर कपसेठी थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि बाइक की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी हो सकती है।
बाजार में कुछ देर के अफरा-तफरी के बाद सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई। पुलिस ने लोगों से आग लगने जैसी परिस्थितियों में सावधानी बरतने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।











