धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं –“बीमार इंसान के बारे में ऐसा कैसे लिख सकते हैं?”

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं हेमा मालिनी, बोलीं –“बीमार इंसान के बारे में ऐसा कैसे लिख सकते हैं?”

(रणभेरी):  हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं। 89 वर्षीय अभिनेता इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी में इलाज कर रही है। परिवार के अनुसार धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर अचानक उनके निधन की झूठी खबरें वायरल हो गईं, जिससे परिवार और प्रशंसक बेहद परेशान हो गए। पहले उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा था कि “मीडिया इस मामले में गलत खबरें फैला रहा है। मेरे पापा स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं। कृपया उनकी सेहत के लिए दुआ करें और हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

अब धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इन फर्जी खबरों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है! जिम्मेदार चैनल्स ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें कैसे फैला सकते हैं जिसका इलाज चल रहा है और जो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”

हेमा मालिनी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। कई यूजर्स ने मांग की है कि ऐसे फर्जी खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “सोचिए, परिवार अस्पताल में अपने पिता के साथ है और बाहर उन्हें उनके निधन की खबरों का खंडन करना पड़ रहा है, कितना शर्मनाक है ये।”

बता दें कि धर्मेंद्र उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। बीते सोमवार को सलमान खान और शाहरुख खान भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल ले चुके हैं। परिवार ने दोबारा स्पष्ट किया है कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं।