बंगलूरू में महिला उत्पीड़न की चौंकाने वाली घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
(रणभेरी): बंगलूरू में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। 6 नवंबर को एक महिला ने रैपिडो चालक पर अनुचित तरीके से छूने का आरोप लगाया है। घटना के दौरान महिला ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान, एक अजनबी शख्स ने महिला की मदद की, जो खुद घटना स्थल पर मौजूद था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने लिखा कि 6 नवंबर की शाम करीब 4 बजे, वह अपने पीजी लौट रही थीं। रास्ते में उन्हें वह अनुभव हुआ, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
महिला ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताया, “आज 06 नवंबर 2025 को बंगलूरू में मुझे कुछ ऐसा झेलना पड़ा, जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। मैं चर्च स्ट्रीट से अपने पीजी लौट रही थी, तभी मैंने रैपिडो बुक किया। रास्ते में अचानक राइडर ने मेरा पैर छूने की कोशिश की। यह इतना अचानक हुआ कि मैं समझ ही नहीं पाई कि क्या हो रहा है। मैंने बस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। जब उसने दोबारा ऐसा किया, तो मैंने कहा, ‘भैया, क्या कर रहे हो, मत करो।’ लेकिन उसने मेरी बात नहीं मानी।”
महिला ने आगे बताया कि वह शहर में नई होने के कारण बाइक रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। उन्हें यह भी नहीं पता था कि बाइक किस रास्ते से जा रही है। उन्होंने कहा, “मैं बस यही सोच रही थी कि अब मेरा पीजी जल्दी आए। मैं कांप रही थी और मेरे आंसू बह रहे थे।”
पीजी के पास पहुंचते ही एक अजनबी शख्स ने महिला को देखा और तुरंत समझ गया कि कुछ गलत हुआ है। उन्होंने महिला से पूछा कि क्या हुआ, और महिला ने उन्हें पूरी घटना बताई। इसके बाद उस व्यक्ति ने राइडर को फटकार लगाई। राइडर ने माफी मांगी और कहा कि वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा, लेकिन जाते समय उसने महिला की तरफ उंगली उठाकर ऐसा संकेत दिया, जिससे महिला और असुरक्षित महसूस करने लगी।
महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं यह घटना इसलिए साझा कर रही हूं, ताकि किसी और महिला को ऐसा अनुभव न करना पड़े न किसी कैब में, न बाइक पर, न कहीं और। मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ, लेकिन आज मैं चुप नहीं रह सकी क्योंकि मुझे बहुत असुरक्षित महसूस हुआ।”











