BHU के सर सुन्दरलाल अस्पताल में मारपीट: छात्र और सुरक्षा गार्ड में हुई झड़प, पुलिस ने किया काबू
वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में मंगलवार को एक छात्र के साथ सुरक्षा गार्ड द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। घटना तब हुई जब हिंदी विभाग के एमए छात्र अभय कुमार अपने भाई का उपचार कराने अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग पहुँचे थे।
छात्र ने बताया कि गेट पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक लिया और उनसे बहस करने के बाद शारीरिक हमला कर दिया। गार्ड ने छात्र को हाथों और पैरों से पीटा, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें गार्ड द्वारा अभद्र और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के साथी तुरंत मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पीड़ित छात्र ने दोषी सुरक्षा गार्ड और उसके सहयोगियों के तत्काल निलंबन की मांग की है। छात्रों ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया।
बीएचयू अस्पताल के डिप्टी चीफ प्राक्टर संतोष सिंह ने छात्रों से बात की और आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और एक कमेटी गठित कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लंका थाना के इंचार्ज राजकुमार ने भी कहा कि छात्रों की शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। पीड़ित छात्र और उनके साथियों ने शिकायत पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दिया है।
इस घटना ने विश्वविद्यालय और अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों का कहना है कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरीज और उनके परिचितों की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।











