लखनऊ में दर्दनाक हादसा: हाईकोर्ट के दो वकीलों की कार तालाब में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ (रणभेरी): यूपी की राजधानी लखनऊ में चिनहट इलाके में हाईकोर्ट के दो वकीलों की संदिग्ध हालात में तालाब में डूबकर मौत हो गई। दोनों के शव कार के अंदर मिले हैं। माना जा रहा है कि घटना देर रात की है। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने कार को तालाब में डूबे देखा तो कार तालाब में उल्टी पड़ी थी। चारों पहिए ऊपर थे।
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तालाब के अंदर उतरी। देखा तो दोनों शव कार के अंदर थे। फिर टीम ने जैसे-तैसे दरवाजा खोलकर शवों को बाहर निकाला। इसके बाद रस्सी से खींचकर वेन्यू कार को किनारे लाए। डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह के मुताबिक, इस हादसे की वजह की जांच की जा रही है।
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि, शनिवार तड़के चिनहट थाना अंतर्गत नौबस्ता कला गाँव के ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी थी, कि तालाब में कार डूबी हुई है। इस सूचना पर एसीपी विभूति खंड और चिनहट पुलिस मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इस दौरान तालाब से दो शव निकाले गए हैं, जबकि अन्य किसी व्यक्ति के डूबे होने की संभावना को देखते हुए, गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कार की जांच की। इसके बाद पुलिस ने कार को सील कर दिया। वकीलों की पहचान खरगापुर निवासी स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप अवस्थी (40) और विकास नगर निवासी शशांक सिंह (37) के रूप में हुई है। पुलिस ने वकीलों के पास से मिले कागजों और कार के नंबर से मृतकों की पहचान की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कार की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें कार का पिछला शीशा टूटा दिखाई दे रहा है। फिलहाल, सीनियर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे हैं। अफसरों ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के CCTV चेक किए जा रहे हैं। घटना कैसे हुई। इसका पता लगाया जा रहा है। परिवार से भी बातचीत की जा रही है। दोनों कितने बजे घर से निकले थे। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है।
दोनों वकीलों के परिजन लखनऊ पोस्टमॉर्टम हाऊस पहुंच गए हैं। हादसे के बारे में अभी उनको किसी तरह की जानकारी नहीं है। घटना को लेकर दोनों वकीलों के परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वह खुद चिंतित हैं, आखिर हादसा कैसे हुआ।