वाराणसी में झमाझम बारिश: कई इलाकों में जलभराव, सड़क पर बह रहा नाले का पानी, गलियों में लगा सिल्ट

वाराणसी में झमाझम बारिश: कई इलाकों में जलभराव, सड़क पर बह रहा नाले का पानी, गलियों में लगा सिल्ट

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, भारी बारिश के बाद शहर के 20–25 सड़कों पर जलभराव हो गया है। कई जगह नाले का पानी सड़कों पर ओवरफ्लो हो गया। अस्सी से पद्मश्री जाने वाली गली में घुटने तक पानी भर गया, जिससे लोगों की आवाजाही बाधित हुई।

बारिश से पहले शहर का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था, लेकिन बारिश के बाद यह घटकर 29 डिग्री और गुरुवार रात 10 बजे तक 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना जताई है। 8–9 अगस्त को बिजली गिरने के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कॉलोनियों में गंदगी और जलभराव

लगातार बारिश से गोदौलिया चौराहे पर श्रद्धालु और कांवड़िये पानी से होकर मंदिर तक जा रहे हैं। शिवपुरवा मोहल्ले की दर्जनों कॉलोनियों के अलावा सुंदरपुर, बिरदोपुर, रोहित नगर और बीएचयू के पीछे एनएच-2 से सटी बस्तियों में जलभराव और गंदगी की स्थिति बनी हुई है। जैसे-जैसे पानी उतर रहा है, वैसे-वैसे सीवर पाइपलाइन की सफाई चुनौती बनती जा रही है। जलकल विभाग को सफाई की जिम्मेदारी दी गई है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में मशीन लगाकर सफाई का कार्य जारी है।

गंगा के जलस्तर में गिरावट

केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घट रहा है। शुक्रवार सुबह 10 बजे तक जलस्तर 70.53 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि, सभी गंगा घाट अब भी जलमग्न हैं और कई कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है। गलियों में सिल्ट जमा होने से लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।