23 दिसंबर को पीएम मोदी के संवाद में आएंगे दस हजार किसान

23 दिसंबर को पीएम मोदी के संवाद में आएंगे दस हजार किसान

वाराणसी: वाराणसी में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम यात्रा के तहत 23 दिसंबर को गौ आधारित जैविक खेती विषय पर संगोष्ठी आयोजित होने जा रही है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और किसानों से सीधा संवाद करेंगे। किसान आंदोलन को देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि नीति वापस लेने के बाद यह पहला मौका हो सकता है जब प्रधानमंत्री सीधे किसानों के बीच मौजूद रहेंगे और संवाद करेंगे। आराजी लाइन ब्लाक के शाहंशाहपुर में यह संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसमें गुजरात के राज्यपाल समेत देश के प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी भी शामिल होंगे।

प्रदेश व देश के अन्य क्षेत्रों से प्रगतिशील किसानों को बुलावा भेजा जा रहा है। बताया कि 10 हजार किसानों के रहने व खाने की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। काशी आगमन पर वे बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही कारिडोर का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा सारनाथ, पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन के साथ ही रुद्राक्ष सम्मेलन केंद्र आदि का भ्रमण संगठन स्तर से कराया जाएगा।