रंगभरी एकादशी व मसान की होली पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम
वाराणसी(रणभेरी)। सीपी मोहित अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम व मणिकर्णिका घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान रंगभरी एकादशी व मसान की होली के बाबत तैयारी देखी। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के बाबत जानकारी ली। वहीं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। वहीं अवांछनीय तत्वों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कि आयोजन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात करें। महिला पुलिसकर्मियों के साथ ही सादे वेश में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। पूरे आयोजन की कंट्रोल रूम व सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जा रही है। त्योहार के दौरान सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी कराई जा रही। उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जाए। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करें। इस दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से ही प्लानिंग कर लें, ताकि लोगों को परेशानी न झेलनी पड़े।
संगीतांजलि की लाइव स्ट्रीमिंग
काशीपुराधिपति महादेव आज माता गौरा का गौना करा कर अपने धाम आएंगे। बाबा के आंगन में इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी है। मंदिर चौक पर होने वाले इस आयोजन का इस साल सजीव प्रसारण होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सोशल मीडिया पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग का प्रबंध किया है। मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर माता गौरा के स्वागत में धाम में शहनाई गूंजेगी। इसके साथ शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत के साथ भजन गायन भी होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगा। बाबा के भक्त दुनिया के किसी कोने से इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। अपराह्न तीन बजे से कार्यक्रम शुरू होंगे जो शयन आरती के पूर्व तक चलेंगे।