आमिर खान की नई फिल्म "सितारे ज़मीन पर" के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन, पोस्टर जलाकर लोगों से फिल्म न देखने की अपील की

संगठन के कार्यकर्ताओं ने बोले- तुर्की और पाकिस्तान जैसे देशों के समर्थन करने वालों का होगा बहिष्कार
वाराणसी (रणभेरी): आमिर खान की नई फिल्म "सितारे ज़मीन पर" आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वही वाराणसी में "सितारे ज़मीन पर" के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। यह प्रदर्शन "प्रणाम वन्दे मातरम् समिति"के नेतृत्व में किया गया,विरोध के दौरान फिल्म के पोस्टर जलाकर आमिर खान के प्रति नाराजगी जाहिर की गई। फिल्म के अर्ली शोज में कहानी को देख अपना रिव्यू भी कर दिया है। 'सितारे ज़मीन पर' देख चुके लोगों ने इसे एक बेहतरीन फिल्म और आमिर खान का कमबैक बताया है। लेकिन अब देश में आमिर खान का विरोध भी शुरू हो गया है।
इस अनूप जायसवाल ने कहा - आमिर खान अक्सर अपने बयानों में भारत विरोधी रुख अपनाते हैं। कभी वे तुर्की और पाकिस्तान जैसे देशों के समर्थन में खड़े नजर आते हैं, तो कभी देश में असुरक्षित महसूस करने की बात करते हैं। लेकिन जैसे ही उनकी फिल्म रिलीज़ के करीब आती है, वे देशभक्ति का मुखौटा पहन लेते हैं। यह देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आमिर खान का यह दोहरा रवैया केवल भावनात्मक रूप से लोगों को भड़काकर फिल्म का प्रचार करने की कोशिश है।
सोमनाथ विश्वकर्मा और दीपक आर्य ने आम नागरिकों से अपील की कि वे आमिर खान की इस फिल्म का बहिष्कार करें। अब समय आ गया है कि हम ऐसे कलाकारों को सबक सिखाएं जो बार-बार देश की भावनाओं को ठेस पहुंचाते है।