प्राचीन श्रीसेनापति बनकटी हनुमान मंदिर में मनाई गई हनुमान जयंती

वाराणसी (रणभेरी सं.)। दुर्गाकुंड स्थित प्राचीन श्रीसेनापति बनकटी हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी, जहां भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की और हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। मंदिर को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया था, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। मुख्य पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई, जिसमें क्षेत्रीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह मंदिर वाराणसी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि यहां की हनुमान प्रतिमा वन क्षेत्र से प्राप्त हुई थी, इसलिए उन्हें 'बनकटी' हनुमान कहा जाता है। यह मंदिर गोस्वामी तुलसीदास और पंडित मदन मोहन मालवीय जैसे महान विभूतियों की आस्था का केंद्र रहा है। हनुमान जयंती के इस आयोजन ने श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया और यह अवसर धार्मिक एकता और आस्था का प्रतीक बन गया।