सीएम योगी ने राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को भेंट की मूर्ति

सीएम योगी ने राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति को भेंट की मूर्ति

वाराणसी (रणभेरी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू व उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी से शिष्टाचार भेंट कर नवनिर्वाचित महामहिम को बधाई दी। वाराणसी के हस्तकला शिल्पकार के द्वारा तैयार लकड़ी के भगवान शिव और पंचमुखी गणेश जी को राष्ट्रपति ,उपराष्ट्रपति को भेंट किया गया। महामहिम राष्ट्रपति को भगवान शिव तथा उपराष्ट्रपति को पंचमुखी गणेश की प्रतिमा भेंट की। इसके साथ ही वाराणसी के लकड़ी से बने ओडीओपी उत्पाद भेंट किया। भगवान शिव की प्रतिमा राज्य पुरस्कार विजेता श्री ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने तथा पंचमुखी गणेश की प्रतिमा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री रामेश्वर सिंह द्वारा तैयार किया गया है। काशी के उत्पाद राष्ट्रपति भवन में शुशोभित होंगे यह यहां के शिल्पी के लिए गौरव की बात होगी। यह लकड़ी से तैयार उत्पाद संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह के द्वारा ओडीओपी सेंटर लखनऊ भेजा गया।  जहाँ से अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी को सौंपा।