30 सितंबर से पहले करा दीजिए आधार का सत्यापन नहीं तो रुक जाएगी वृद्धा पेंशन
(रणभेरी): वाराणसी में 30 सितंबर तक आधार सत्यापन नहीं कराने वाले वृद्धा पेंशन लाभार्थियों की पेंशन रुक सकती है। शासन ने 30 सितंबर तक आधार सत्यापन कराने की अंतिम तारीख तय की है। जिन लोगों ने आधार सत्यापन करा लिया है, उनके खाते में पेंशन आ चुकी है। जिले में 86298 पंजीकृत पेंशन धारक हैं। 59674 पेंशन धारकों ने सत्यापन करा लिया है। 22036 अभी बाकी हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी जीआर प्रजापति ने बताया कि शासन ने 30 सितंबर तक आधार सत्यापन कराने की अंतिम तारीख तय की है। जिन लोगों ने आधार सत्यापन करा लिया है, उनके खाते में पेंशन आ चुकी है।
बता दें पूर्व में 5 साल से अधिक उम्र के आधार कार्ड बंद करने के आदेश हुए थे। नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने इसमें संशोधन कर अब नया आदेश कलेक्टर और आधार ऑपरेटरों को जारी किए हैं। नए आदेश के तहत 5 साल से अधिक उम्र की आयु वर्ग के नए आधार कार्ड 30 सितंबर तक यथावत बनाए जाएंगे। 5 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग अगर अपना नया आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो वे स्थानीय अधिकृत आधार केंद्रों पर पहुंच प्राथमिकता से अपने आधार पंजीकृत करा लें। आधार केंद्र संचालक पंकज चौकसे, लोक सेवा केंद्र के रघुवंशी ने बताया कि 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वर्ग के आधार कार्ड बंद करने के आदेश मिले हैं। लेकिन 30 सितंबर तक सभी केंद्रों पर आधार बनेगे। पिपरिया बनखेड़ी पचमढ़ी के 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक आधार कार्ड 30 सितंबर तक अपने-अपने केंद्रों के माध्यम से बनवा सकते हैं।