वाराणसी मौसम: बारिश ने बढ़ाई गलन, न्यूनतम तापमान लुढ़कने की संभावना

वाराणसी मौसम: बारिश ने बढ़ाई गलन, न्यूनतम तापमान लुढ़कने की संभावना

(रणभेरी): वाराणसी के मौसम में मंगलवार की दोपहर अचानक बदलाव हुआ। सुबह से आसमान पर छाए बादल घने हो गए और बारिश शुरू हो गई। बारिश से ठंड बढ़ गई है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई। आप सूर्य की किरणों को बादलों ने ढंक रखा है, इससे गलन से लोग कांप रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों के मौसम का पूर्वानुमान बताया है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा। सुबह वाराणसी शहर से सटे इलाकों में कई जगहों पर कोहरा भी छाया रहा। धूप तो निकली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से उसका असर कम रहा। पिछले दो दिनों से तापमान करीब-करीब स्थिर है। लेकिन एक दो दिन में बूंदाबांदी के कारण पारा गोता लगाएगा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले बादलों की आवाजाही जारी रहने और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार बन रहे हैं।