दिवाली से पहले शहर-ए-बनारस की आबोहवा में घुला ज़हर, ऑरेंज जोन में आया ये इलाका

दिवाली से पहले शहर-ए-बनारस की आबोहवा में घुला ज़हर, ऑरेंज जोन में आया ये इलाका

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में धनतेरस की शाम को शहर की हवा में में प्रदूषक तत्वों की मात्रा में फिर से इजाफा हो गया। प्रदूषण का एक्यूआइ स्तर काफी बढ़ गया था। सबसे खराब स्थित मलदहिया क्षेत्र की थी। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स स्तर 202 तक पहुंच गया था। वहीं संबंधित अधिकारी समस्या को रोकने में विफल साबित हो रहे हैं। अगर ऐसे ही चलते रहा तो दिवाली तक स्थिति और खराब हो सकती है। कई मार्गों पर धूल उड़ रही हैं और बिना मानक पूरे किए ही निर्माण कार्य से भी स्थिति खराब हो रही है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मलदहिया जहां ऑरेंज जोन में पहुंच गया वहीं अर्दली बाजार भी ऑरेंज जोन की तरफ बढ़ गया था। शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स 172 दर्ज किया गया जो कि लगातार चौथे दिन भी सांस के रोगियों के लिए ठीक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मलदहिया का एयर क्वालिटी इंडेक्स 202 था। इसमें कार्बन की मात्रा 106 और नाइट्रोजन की मात्रा 58 रही। चौराहे पर जाम के कारण हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 314 दर्ज की गई। अर्दली बाजार का एक्यूआई 192 था। इसमें पीएम 2.5 की मात्रा 337, पीएम 10 की मात्रा 233, कार्बन की मात्रा 162 और नाइट्रोजन आक्साइड की मात्रा 99 रही। भेलूपुर में एक्यूआई 159 था। इसमें पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 303, पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 254, कार्बन की मात्रा 107 ओर नाइट्रोजन की मात्रा 77 रही। बीएचयू का एक्यूआई 137 था। पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 296 और कार्बन की मात्रा 44 थी।