बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुई पेड पोर्टर सर्विस

बाबतपुर एयरपोर्ट पर शुरू हुई पेड पोर्टर सर्विस

वाराणसी (रणभेरी): बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार से यात्रियों को एक और सुविधा मिलने लगी, अब यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर बैग, अटैची व वजनी सामान, बच्चों और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर की सुविधा शुरू कर दी गई है। इन सुविधाओं के लिए यात्रियों को पैसा देना होगा। उसके लिए अलग-अलग रेट तय किया गया है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने पेड पोर्टर सेंटर का शुभारंभ किया।

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया क अब एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री अपने सुविधानुसार पेड पोर्टर की सुविधा ले सकेंगे। एयरपोर्ट के पार्किंग क्षेत्र, प्रस्थान गेट के बाहर और आगमन क्षेत्र में काउंटर बनाया गया है। इससे यात्रियों को अपने सामान को लाने-ले जाने के लिए पोर्टर मिल सकते हैं। साथ ही वृद्ध एवं दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और नवजात शिशुओं के लिए पैरामबुलेटर भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही पोर्टरों द्वारा यात्रियों को होटल बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, फ्लाइट टिकट बुकिंग समेत अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। इन सुविधाओं के लिए प्रति यात्री 50 से 200 तक शुल्क तय किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्री एयरपोर्ट पर पहुंचने से पूर्व ही 9219527779 पर काल कर अपने लिए उपर्युक्त सुविधा की बुकिंग भी कर सकेंगे।