आसमान से बरस रही आग: वाराणसी में पारा 42.2 डिग्री तापमान,11 अप्रैल तक हीट वेव के संकेत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में दिन में तेज धूप के साथ ही गर्म पुरवा हवाओं का ही असर है कि तपिश भी बढ़ती जा रही है। मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही हीट वेव की सक्रियता की वजह से वातावरण में दिन काफी तप रहा है।सुबह मौसम एकदम साफ रहने के बाद दोपहर में धूप इतनी तीखी हो रही है कि गाड़ियों से चलने की बात कौन कहे पैदल चलना भी तकलीफ देह है। वाराणसी में तापमान लगभग साढ़े 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है, जिसका साइड इफेक्ट गंगा घाट पर आश्रित लोगों की आजीविका पर भी पड़ने लगा है।
रही सही कसर पेयजल और छांव की किल्लत ने पूरी कर दी है। जो पक्के घाट कभी गंगा किनारे की खूबसूरती में चार चांद लगाया करते थे, तो वहीं पक्के घाट वक्त से पहले और रिकॉर्डतोड़ गर्मी में भट्टी का काम कर रहें हैं। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता अधिकतम 34 फीसद और न्यूनतम 11 फीसद दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल में आसमान साफ बना हुआ है। जबकि, आने वाले दिनों में मौसम का रुख चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। दरअसल 11 अप्रैल तक हीट वेव का असर होने की वजह से वातावरण में गर्मी का असर पर्याप्त बना हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार इस पूरे सप्ताह गर्मी का असर बना रहेगा।