महापौर ने जाना घाटों के सफाई का हाल

महापौर ने जाना घाटों के सफाई का हाल

वाराणसी(रणभेरी): गंगा में आई बाढ़ के कारण 84 घाटों पर मिट्टी जमा हो गयी है। जिसके कारण घाटों पर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जिसको देखते हुए नगर निगम घाटों पर पंप लगाकर इस जमा मिट्टी को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसी क्रम में आज अस्सी घाट पर वाराणसी की मृदुला जायसवाल भी पहुंची तथा अन्य घाटों के साथ विभिन्न घाटों का दौरा कर यथास्थिति को जाना। निरीक्षण के दौरान विमला जायसवाल ने कहा कि प्रमुख घाटों पर पंप लगाकर मिट्टी को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अस्सी घाट पर 12 पंप लगाए गए हैं जिससे मिट्टी हटाने का कार्य चल रहा है। महापौर के निरीक्षण के दौरान भेलूपुर जोनल अधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल पार्षद रविंद्र जायसवाल अजय गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।