बीएचयू में पीएचडी आवेदन के लिए नोटफिकेशन जारी, 21 जनवरी को अंतिम तिथि; 15 फरवरी को रिजल्ट

वाराणसी (रणभेरी): छात्रों के लंबे इंतजार के बाद बीएचयू ने 2024-25 सत्र में पीएचडी प्रवेश का बुलेटिन जारी कर दिया है। 140 विषयों में 1540 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। इस साल और वर्तमान सत्र में जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। नेट और पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को आरईटी के तहत प्रवेश दिया जाएगा। 24 जून के विज्ञापन में नेट परीक्षा दिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी से 12 फरवरी के बीच 16 दिन तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू होंगे। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए 600 रुपये और एसी व एसटी को 300 रुपये ऑनलाइन देने होंगे।
15 फरवरी को रिजल्ट घोषित होगा। पांच मार्च तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 6 मार्च को प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। 17 मार्च को पीएचडी में प्रवेश पा चुके शोध छात्र और छात्राओं को विभागों में रिपोर्ट करना होगा। सबसे ज्यादा 75 सीटें भौतिक विज्ञान विभाग को दी गई है। रसायन विभाग को 70, शिक्षा संकाय को 52, इतिहास विभाग को 43 और भूगोल को 38 सीटें मिली हैं। पत्रकारिता विभाग में 10 सीटों पर प्रवेश होगा। बीएचयू के चारों संबद्ध कॉलेजों के 124 सीटों पर प्रवेश होगा।
बीएचयू ने एनटीए के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत एनटीए ने नेट-जेआरएफ और पीएचडी के लिए योग्य अभ्यर्थियों का डेटा बीएचयू को भेज दिया है। जब अभ्यर्थी पीएचडी का फॉर्म भरेंगे तो उनका स्कोर अपने आप भर जाएगा। ये डेटा फॉर्म में ही फीड कर दिया गया है। इससे कोई भी अभ्यर्थी फॉर्म में अपने मन से नेट-जेआरएफ का गलत स्कोर नहीं भर पाएगा और फर्जीवाड़ा रुकेगा।
आरईटी मोड में फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के लिए नेट एग्जाम के स्कोर का 70 फीसदी और इंटरव्यू का 30 फीसदी वेटेज होगा। वहीं, जेआरएफ अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के स्कोर को ही 100 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। ज्यादा डिटेल बीएचयू ऑनलाइन पोर्टल पर दिए 35 पेज की बुलेटिन में है।