अब ऑफलाइन कक्षाओं के विरोध में उतरे बीएचयू के छात्र
- छात्रों ने सेन्ट्रल ऑफिस पर किया प्रदर्शन, कहा- चलाई जाए हाइब्रिड कक्षाएं
- दो महीने के लिए कहाँ लेंगे रूम, कराई जाय ऑनलाइन एग्जाम
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं को लगातार धरना देकर कई छात्र संगठनों ने हाल ही में ऑफलाइन करवाया है लेकिन इसके बाद छात्रों का एक धड़ा इसके विरोध में उतर आया है। बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि कैंपस फिजिकल रूप से भले ही खुल गया हो, मगर ज्यादातर छात्र अभी दूर-दराज स्थित अपने घर से यहां नहीं आ सके हैं। ऐसे में बाहर जो छात्र हैं वे परीक्षाएं कैसे देंगे। वहीं क्लासेज अब ऑफलाइन ही चल रहीं हैं, जिसे हाइब्रिड मोड यानि कि वर्चुअल और फिजिकल दोनों मोड में चलाई जाए।
इस दौरान कुछ छात्राएं पोस्टर लेकर कैंपस में महिला सुरक्षा की अव्यवस्था पर भी आवाज उठा रही थीं। आज आंदोलन कर रहे रहे ये छात्र सेकेंड ईयर के हैं जो कि एडमिशन लेकर पहली बार कैंपस में आए हैं। बीएचयू प्रशासन होश में आओ और मनमानी नहीं चलेगी आदि नारों के साथ आवाज उठा रहे हैं। इस बीच विश्वविद्यालय के सुरक्षाधिकारी वहां पर छात्रों को समझाने पहुंचे, मगर उसका कोई फायदा नहीं हुआ। एक छात्र ने बताया कि वे लोग दो दिन पहले ही इस फैसले के विरोध में अपनी मांग रखा था मगर कोई आश्वासन अब तक नहीं दिया गया है।