काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा फार्म 21 मई से ऑनलाइन आवेदन होगा शुरू , हरिश्चंद्र पीजी कालेज में प्रक्रिया शुरू

काशी विद्यापीठ का प्रवेश परीक्षा फार्म 21 मई से ऑनलाइन आवेदन होगा शुरू , हरिश्चंद्र पीजी कालेज में प्रक्रिया शुरू

वाराणसी (रणभेरी) :वाराणसी में स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले का आवेदन अब 21 मई से आनलाइन करने का प्रस्ताव है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विद्यापीठ प्रशासन ने प्रवेश विवरणिका भी तैयार कर लिया है। मुख्य परिसर के साथ, गंगापुर, भैरव-तालाब व एनटीपीसी सोनभद्र परिसर में भी दाखिले के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा फार्म आनलाइन करने की प्रक्रिया जारी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द ही फार्म अपलोड कराने का निर्णय लिया है।

वही हरिश्चंद्र पीजी कालेज ने सत्र 2022-23 में प्रवेश का आवेदन बुधवार को ऑनलाइन कर दिया है। स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अलावा एलएलबी में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर ने बताया कि कालेज की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा फार्म के साथ विवरणिका भी अपलोड है। स्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंटर में न्यूनतम 40 फीसद अंक अनिवार्य है। वहीं वर्ष 2019 से पहले इंटर की परीक्षा 'उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी स्नातक प्रवेश परीक्षा फार्म नहीं भर सकते हैं। इसी प्रकार स्नातक में तीन वर्ष से अधिक अंतराल वाले अभ्यर्थी भी आवेदन नहीं कर सकते हैं। हालांकि विधि में दाखिले के लिए अंतराल की बाध्यता नहीं है। उन्होंने प्रवेश संबंधी नियम पढ़ने के बाद ही अभ्यर्थियों से आवेदन करने का सुझाव दिया है।