बिना देखे चालक ने बस को किया बैक, चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

 बिना देखे चालक ने बस को किया बैक, चपेट में आने से बुजुर्ग की गई जान

 मऊ।  घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन समेत ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को करीब पंद्रह मिनट में शान्त कराने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के चकविलायत के पास मंगलवार की सुबह एक स्कूली बस चालक की लापरवाही से एक वृद्ध की जान चली गई। दरअसल बस चालक बिना देख बस को बैक कर रहा था, जहां बस के पीछे खड़ा वृद्ध उसकी जद में आ गया। उधर, घटना से नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ मामले की जांच में जुटी है। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के दरगाह निवासी मोती राजभर (60) की रूप में हुई। वह मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे दरगाह-अमिला मुख्य मार्ग स्थित चकविलायत के कुछ कार्य से गया हुआ था। जहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस को चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक पीछे किया जा रहा था। उसी दौरान वृद्ध बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनतें ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और शव को दरगाह-अमिला मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। साथ ही मृतक के परिवार को मुवावजा दिलाने की मांग करने लगें। इस मामले में मधुबन थाना प्रभारी रविंद्रनाथ राय का कहना है कि मृतक के बेटे गोविंद राजभर की तहरीर पर बस को जब्त कर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया कार्रवाई की जा रही है।