भदोही में बेटे ने की पिता की हत्या, करंट लगाकर दुर्घटना दिखाने की कोशिश

भदोही में बेटे ने की पिता की हत्या, करंट लगाकर दुर्घटना दिखाने की कोशिश

(रणभेरी): भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर ऊपरवार गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए उसने करंट लगाकर इसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच उजागर कर दिया।

क्या है पूरा मामला

7 सितंबर को गांव निवासी जयशंकर दुबे (45) अपने घर में औंधे मुंह गिरे मिले थे। परिजनों ने दावा किया कि उनकी मौत पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने पर सामने आया कि जयशंकर की मौत करंट से नहीं, बल्कि गला दबाने से हुई थी।

बेटे ने कबूला गुनाह

पुलिस जांच में पता चला कि घटना के समय मृतक का बेटा कृष्ण शंकर दुबे ही घर पर मौजूद था। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी मुंबई में काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। उसका अक्सर पिता से संपत्ति को लेकर विवाद होता था। घटना वाले दिन उसने पहले गला दबाकर पिता की जान ली और फिर करंट लगाकर हादसा दिखाने की कोशिश की। सुबह उसने आसपास के लोगों को बुलाकर नाटक भी किया।

छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा

मामले का खुलासा होने पर मृतक के सबसे छोटे बेटे राहुल दुबे की तहरीर पर आरोपी कृष्ण शंकर दुबे के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक के चार बेटों में से एक की पिछले साल मौत हो चुकी है। दो बेटे बाहर रहते हैं, जबकि आरोपी पिता के साथ ही घर पर रहता था।पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।