जौनपुर: शादी लौटते समय युवक पर फायरिंग, हालत गंभीर
फोन पर घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारी, तीन गिरफ्तार, असलहा बरामद
(रणभेरी): जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुजार में बुधवार की रात टेंट हाउस संचालक के भतीजे धीरज यादव (22) को बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना के अनुसार, देवरिया निवासी राजेंद्र यादव का भतीजा धीरज, मुंबई में काम करता है और हाल ही में घर में आयोजित शादी में शामिल होने आया था। परिजनों के मुताबिक, रात में उसे किसी ने फोन किया और घर से बाहर बुलाया। तभी मुजार में बदमाशों ने गोली चला दी।
एसएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी में सिकरारा निवासी राजा पासी और कुछ अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। घायल को जिला अस्पताल लाने के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया। परिजनों की तहरीर पर राजा पासी और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तीन टीमों का गठन कर मामले की जांच तेज कर दी गई। टीमों ने संयुक्त प्रयास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त असलीहा बरामद किया गया। मछलीशहर के प्रभारी निरीक्षक को सभी पहलुओं पर गहन जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना की गंभीरता और अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में पुलिस की सक्रियता की प्रशंसा हो रही है, वहीं घायल धीरज की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है।











