सीएम योगी ने 1500 करोड़ की परियोजनाओं का जौनपुर में किया लोकार्पण, सीएम बोले; पिछली सरकार खजाने में डकैती डालने का करती है काम
(रणभेरी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को मछलीशहर नगर स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 573 करोड़ 36 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे। इसे लेकर लोगों की भीड़ जुटने लगी रही। दस हजार लोगों की क्षमता वाले विद्यालय के मैदान में छह हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की गई है।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी। वंशवाद के आधार पर नौजवानों को जाति के नाम पर आपस में लड़ाने का काम किया।शासन की योजनाओं को सिर्फ अपने चहेतों को दिया जाता था। गरीब व किसान तो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहते थे। जब भी कोई नौकरी निकलती थी, तो पूरा खानदान निकल पड़ता था। भाजपा सरकार ने पांच साल में ईमानदारी के साथ पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। भाजपा सरकार में आज हर गरीब व किसान को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।