कचहरी के पार्किंग ठेकेदार पर वकील से मारपीट का आरोप

 कचहरी के पार्किंग ठेकेदार पर वकील से मारपीट का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर स्थित वाहन पार्किंग में अधिवक्ताओं और पार्किंग ठेकेदारों में कहासुनी हो गयी। वकीलों का आरोप है कि पार्किंग ठेकेदार ने गाड़ी खड़ा करने को लेकर अधिवक्ता से पहले अभद्रता की फिर मारपीट भी की। इसके बाद अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। कचहरी चौकी इंचार्ज सबको चौकी पर ले आये। यहां अधिवक्ताओं ने एक तहरीर पुलिस को सौंपते हुए 48 घंटे ने कार्रवाई की मांग की है वरना चक्काजाम और प्रदर्शन की चेतावनी दी है। वहीं मामले की गंभीरता समझते हुए एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिवक्ताओं से  बात की और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वही इस सम्बन्ध में दी बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने बताया कि विकास भवन के बाहर स्थित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन खड़ा कर रहे थे। उन्होंने देखा कि सर्किट हाउस में निमार्णाधीन वाहन पार्किंग के ठेकेदार राकेश सिंह, दीपक सिंह और उनके साथ 15 से 20 लोग अधिवक्ता आनंद सिंह के साथ मारपीट करते हुए गालीगलौज कर रहे थे। इस पर उन्होंने हस्तक्षेप किया तो उन्हें व उनके साथी अधिवक्ता आशीष सिंह के साथ भी मारपीट की गई।इसके साथ ही राकेश सिंह और दीपक सिंह ने उनकी सोने की छीन ली। इसके बाद दोनों असलहा लहराते हुए भाग निकले। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारपीट में ठेकेदार के पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं। अधिवक्ताओं को ज्यादा संख्या में देख कर वह सभी भाग निकले हैं।