काशी में पीएम के मेगा रोड शो की तैयारी

काशी में पीएम के मेगा रोड शो की तैयारी

वाराणसी (रणभेरी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में मेगा रोड शो करेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 या 14 मई को नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री काशी में ऐतिहासिक रोड-शो में जनता का अभिवादन करेंगे। पीएम का रोड शो गोदौलिया चौक से होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा। रोड शो के जरिए भाजपा काशी समेत पूर्वांचल में अपनी ताकत दिखाएगी। हालांकि फिलहाल उनके रोड शो का रूट तय नहीं हुआ है। 
बाबा से लेंगे आशीर्वाद
पार्टी सूत्रों की माने तो पीएम सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। काशी पुराधिपति का षोडशोपचार विधि से पूजन करेंगे। पीएम कालभैरव में मंदिर जाकर भी विशेष पूजा कर जीत का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सिद्धि योग में करेंगे नामांकन
काशी के पुरोहितों ने पीएम के पर्चा भरने के लिए 13 मई की तारीख को अच्छा बताया। उनके अनुसार 13 मई को दोपहर 1.30 से 2.30 बजे के बीच सर्वार्थ "सिद्धि योग" का मुहूर्त है। इसमें पुष्य नक्षत्र में उस दिन शिव और शक्ति दोनों के संयोग का बन रहा है। अद्भुत योग, बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दर्शन के बाद नामांकन पीएम की जीत का संयोग बनाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोक सभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बात दो बार वाराणसी आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ में दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया था।
भाजपा ने झोंकी ताकत 
भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल खुद तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेताओं की जिम्मेदारी तय की जा रही है। बैठक में तय किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी 12 मई को अपनी जनसभा के बाद विशेष विमान से काशी पहुंचेंगे, इसके बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर कार्यकतार्ओं से संवाद करेंगे।