निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई

निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा हवा-हवाई

वाराणसी (रणभेरी)। हीट वेव का असर दिखने लगा है। सुबह से ही तीखी धूप और लू ने हर किसी को परेशान किया हुआ है। जिससे राहत पाने के लिए लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे लेकिन बढ़ती बिजली के खपत के चलते आए दिन ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट की वजह से आग और लो वोल्टेज ने बिजली विभाग की चिंता को बढ़ा दी है। शहर में 24 घंटे बिजली देने का दावा फेल हो चुका है। 4-5 घंटे अघोषित बिजली कटौती के चलते लोगो गर्मी में दिन काटने को मजबूत हैं। जानकारों की मानें तो समय से पहले इतनी भीषण गर्मी पड़ने से इस बार बिजली की खपत ने पिछले साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। विभाग के कस्टमर केयर में जहां अलग-अलग एरिया से लाइन ट्रिप, ब्रेक डाउन, अघोषित कटौती की शिकायतें आ रही हैं। वहीं धूप में हीट होने और ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंकने जैसी भी शिकायत आ रही है। बिजली विभाग के मुताबिक बनारस में कुल 44 सब-स्टेशन हैं, जिसके तहत 180 फीडर्स से आपूर्ति होती है। पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 480 मेगावॉट बिजली की खपत हुई थी लेकिन अधिकारियों के मुताबिक इस माह अब तक 610 मेगावॉट बिजली खर्च हुई है, जो इस माह का सबसे अधिक बिजली खपत का रिकॉर्ड है। शहर के कई इलाकों में दिनभर में 4 से 5 बार लाइन ट्रिप कर रही है। एक तरफ जहां कुछ सबस्टेशन से मेंटेनेंस वर्क और केबल वायर लगाने को लेकर कुछ घंटे घोषित कटौती की जा रही है। वहीं, शहर के कई क्षेत्रों में सुबह 9 से 10 बजे के बीच में कहीं 20 मिनट तो कहीं आधे घंटे की अघोषित कटौती की जा रही है।
इन इलाकों में हो रही अधिक कटौती
लक्सा, गोदौलिया, सिद्धगिरीबाग, कमच्छा, भेलूपुर, सोनारपुरा, सोनिया, रेवणी तालाब, अस्सी, महमूरगंज, मंडुआडीह, चितईपुर, कंदवा, अमरा, नदेसर, चौकाघाट, पहडिया, पांडेयपुर, आशापुर, चौकाघाट, नदेसर, चेतगंज, सामने घाट आदि एरिया में पिछले 4 दिन से लोग वक्त बेवक्त पॉवर कट से परेशान हैं।