नरेंद्र छात्रावास के बाहर उपद्रव, स्कॉर्पियो सवार युवकों ने वाहनों में की तोड़फोड़, CCTV वायरल; छात्रों में आक्रोश

नरेंद्र छात्रावास के बाहर उपद्रव, स्कॉर्पियो सवार युवकों ने वाहनों में की तोड़फोड़, CCTV वायरल; छात्रों में आक्रोश

वाराणसी (रणभेरी): काशी विद्यापीठ कैंपस स्थित नरेंद्र छात्रावास के बाहर रविवार देर रात अचानक हड़कंप मच गया, जब एक स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और छात्रावास के बाहर खड़ी दोपहिया वाहनों पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते आरोपियों ने कई मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के शीशे तोड़ दिए और उन्हें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक इस घटना में विपिन सिंह और ऋषभ राजपूत नाम के युवकों का नाम सामने आ रहा है, जिन पर तोड़फोड़ में शामिल होने का आरोप है। घटना के तुरंत बाद का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है, जिसमें कुछ युवक वाहनों को निशाना बनाते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नरेंद्र छात्रावास विद्यापीठ पुलिस चौकी से महज़ 50 कदम की दूरी पर स्थित है, फिर भी उपद्रवी बिना किसी भय के घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इससे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की सक्रियता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

तोड़फोड़ के तुरंत बाद बड़ी संख्या में छात्र छात्रावास के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। कई छात्रों ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि वायरल CCTV वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रम पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के नाम पर व्यवस्थाएं केवल कागज़ों में ही दिखाई देती हैं, जबकि जमीन पर हालात विपरीत हैं। घटना के बाद छात्रावास और पूरे कैंपस में तनाव का माहौल बना हुआ है।