पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ देर में वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी

पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुछ देर में वाराणसी पहुंचेंगे CM योगी

वाराणसी (रणभेरी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई गुरुवार को लगभग चार घंटे के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान वह करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम के आगमन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। वही प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनके दौरे से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे।मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में लैंड करेगा। उसके बाद वह सर्किट हाउस जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय शिक्षा समागम स्थल देखेंगे। सीएम योगी प्रधानमंत्री से संवाद करने वाले बच्चों व फाउंडेशन के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। सीएम यहां आयोजित होने वाले शिक्षा समागम की तैयारियों के मद्देनजर यूजीसी, बीएचयू और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। सीएम योगी यहां के बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों पर चर्चा करेंगे।इसके बाद वह प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम की तैयारियों का जायजा लेंगे। फिर, सर्किट हाउस सभागार में पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करने के बाद शाम चार बजे के लगभग लखनऊ चले जाएंगे।

पीएम मोदी वाराणसी में अष्टविनायक, विनकाया और द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए पावन पथ परियोजना के 12.52 करोड़ रुपये के दो पैकेजों की आधारशिला रखेंगे। धार्मिक पर्यटन सर्किट के तहत इसमें 102 मंदिर शामिल हैं, जो हर साल विभिन्न धार्मिक यात्राओं के तहत आते हैं। पीएम के शिलान्यास के साथ काशी के भैरव, नव गौरी यात्रा, विनायक और द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा सहित पैकेज पर काम शुरू हो जाएगा। इन 11 परियोजनाओं में नमो घाट का पहला काम, स्नान घाट, सीएनजी नौकाएं, शहरी स्थान निर्माण और लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के तहत बुनियादी ढांचा विकास, दशाश्वमेध में बाजार परिसर और सीवेज परियोजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी, गृह विभाग की 22 परियोजनाओं में नया थाना भवन, खेल, बिजली, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, पर्यटन, धार्मिक मामले और जल शक्ति विभाग शामिल हैं।
 
\