गोरखपुर से सीएम योगी का बड़ा एलान, हर विद्यार्थी गाएगा ‘वंदे मातरम्

गोरखपुर से सीएम योगी का बड़ा एलान, हर विद्यार्थी गाएगा ‘वंदे मातरम्

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की धरती से एक ऐसा संकल्प लिया जो राज्य की शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहचान को नया आयाम देने जा रहा है। ‘एकता पदयात्रा’ के अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में प्रतिदिन ‘वंदे मातरम्’ का गायन अनिवार्य किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय गीत केवल शब्दों का संग्रह नहीं, बल्कि यह भारत माता के प्रति अटूट श्रद्धा और एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों के मन में देशप्रेम, अनुशासन और मातृभूमि के प्रति गर्व की भावना को मजबूत करना है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एकता और अखंडता की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा जो जाति, भाषा या क्षेत्र के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। भारत की एकता में विघटन फैलाने की कोई भी साजिश सफल नहीं होने दी जाएगी। हमें ऐसा वातावरण बनाना है जहां कोई नया ‘जिन्ना’ पैदा न हो सके।”

सीएम योगी ने बताया कि राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी दोनों स्तरों पर राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 30 अक्टूबर को देशभर में ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ के रूप में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन हुआ था, जिसमें लाखों नागरिकों ने भाग लेकर लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रम केवल नारे नहीं, बल्कि एक सशक्त और आत्मगौरव से परिपूर्ण भारत की नींव हैं। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में ‘वंदे मातरम्’ की भावना को आत्मसात करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनें।