यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी

यूपी में 15 फरवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए जिसके चलते गृह विभाग ने स्कूल-कॉलेज को 15 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बुधवार को 10,937 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 80,342 हो गई। अकेले लखनऊ में बुधवार को 2096 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना की डेली रिपोर्ट मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,86,384 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,03,71,500 हो गई। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 573 और रोगियों की मौत के बाद देश में मृतकों की तादाद 4,91,700 तक पहुंच गई।