आईएमएस बीएचयू रेजिडेंट पर रात में हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

आईएमएस बीएचयू रेजिडेंट पर रात में हमला, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में आईएमएस बीएचयू के एक जूनियर डॉक्टर पर रविवार की रात को कुछ युवकों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही अन्य रेजिडेंट हॉस्टल के पास इकट्ठा हो गए और सुरक्षा में खामियों पर सवाल उठाया।

घटना रुइया मेडिकल ब्लॉक के पास एलडी गेस्ट हाउस चौराहा के पास हुई। डॉ. ए. कारेकर के अनुसार, रात लगभग 10:45 बजे कुछ रेजिडेंट हॉस्टल के पास थे। इसी दौरान छह युवक बाइक पर पहुंचे, जिनके हाथों में लाठी और डंडे थे। उन्होंने पहले डॉक्टरों से नाम और संस्थान के बारे में पूछा। जैसे ही पता चला कि वे आईएमएस बीएचयू के रेजिडेंट हैं, उन्होंने उन पर हमला कर दिया।

घटना की जानकारी पाते ही लगभग 100 रेजिडेंट रात 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे। सुरक्षा कारणों से गेट बंद कर दिया गया था, लेकिन दस मिनट बाद गेट खोला गया। रेजिडेंट्स ने प्रशासन से आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

इस मामले पर लंका थाना के इंचार्ज राजकुमार शर्मा ने बताया कि रेजिडेंट की पिटाई की शिकायत मिली है और तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दिलचस्प बात यह है कि रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी ने पहले ही कुलपति को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई थी। दो दिन पहले ही उन्होंने ड्यूटी के दौरान उत्पन्न हो रही हिंसक घटनाओं और दुर्व्यवहार की आशंका व्यक्त की थी। रेजिडेंट्स और प्रशासन के बीच बढ़ती यह तनावपूर्ण स्थिति अब सुरक्षा और सामुदायिक वातावरण पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।