छह शातिर गिरफ्तार, 16 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 30 ATM कार्ड बरामद
मऊ । यह गिरोह लोगों के खाते से विश्वास दिलाकर व फरेब छल द्वारा उसे असली के रूप में प्रयोग कर पैसे को बैंक के माध्यम से निकालता था। आनलाइन बेटिंग के माध्यम से कुछ लोगों द्वारा आईपीएल में भी पैसा लगवाते थे। मऊ के सरायलखंसी पुलिस ने बुधवार की देर शाम को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चांदमारी इमिलिया में पैसे का लेन-देन और लैपटॉप की अदला-बदली कर रहे 06 शातिरों को संदेह होने पर पकड़ा। पकड़े गए दुर्गेश गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी सेमरी जमालपुर थाना घोसी, दीपक कुमार वर्मा पुत्र चन्देश्वर प्रसाद निवासी तेज पुरवा सरन बिहार, पी रोहन कुमार पुत्र पी प्रभु कुमार, हिमांशू साहू पुत्र दानेश्वर निवासीगण जामुल दुर्ग छतीसगढ़, रोशन कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चकजोहरा, धनरूवा पटना बिहार व विजय मुण्डा पुत्र स्व. कृष्ण मुण्डा निवासी बरकाकाना रामगढ़ झारखंड के रूप में हुई। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री और नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी छह के कब्जे से 16 मोबाईल, 4 लैपटॉप, 30 एटीएम कार्ड, 15 चेकबुक, 48 सिम किट, 3 पासबुक के साथ 2 बाइक बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बताया कि पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि वह लोगों से मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से छलपूर्वक पैसा बैंक के माध्यम से लेते थे। चेकबुक, पासबुक भिन्न-भिन्न नामों का छल करने के लिए व उसे कूटरचित कर असली के रूप में प्रयोग करते थे। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया। शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सरायलखंसी, उनि प्रभात चन्द्र पाठक मनमोहन सिंह, सुनील यादव, लव कुमार, सुरजीत कुमार व पंकज कुमार शामिल थे।