Varanasi: अधिवक्ताओं ने किया पुलिस कमिश्नर ऑफिस पर जबरदस्त धरना- प्रदर्शन
वाराणसी (रणभेरी): दी बनारस बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मंगलवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि लोहता थाना अंतर्गत अधिवक्ता साथी की जमीन है उसे विपक्षी जबरन कब्जा कर रहा है। इस संदर्भ में मीडिया से बात करते हुए अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता साथी धर्मेंद्र और अजीत का मामला था न्यायालय के आदेश के बावजूद भी लोहता थाना और चौबेपुर थाना आदेश मानने के लिए इंकार कर दिए हैं मनमानी ढंग से अधिवक्ताओं की बाउंड्री गिरा दिए हैं जिसको लेकर हम लोग पुलिस के खिलाफ यहां पर धरने पर बैठे थे।
अधिवक्ता ने कहा कि एडीसीपी हम लोगों के यहां आए और पुलिस को भेज कर जो अधिवक्ता की बाउंड्री थी उसको पुनः घेरी जाए और माननीय न्यायालय का जो आदेश है उसको अक्षरसह से पालन कराया जाए। इसी पर हम लोगों की मांगे खत्म हुई है जो अधिवक्ता के विपक्षी कर रहे हैं वह न्यायालय में आकर उचित कागजात दें ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो और सारी सच्चाई बाहर उजागर हो।