अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक में पहुंचे भूपेंद्र चौधरी, लोकसभा चुनाव के लिए दिए जीत का मंत्र
(Ranbheri): वाराणसी के रोहनिया स्थित बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में शनिवार बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक की शुरुआत हुई। अनुसूचित जनजाति मोर्चा की दो दिवसीय बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कैबिनेट मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए। बैठक में नगर निकाय चुनाव और 2024 के तैयारियों पर बैठक हुई। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जनजाति क्षेत्र में जो काम किए हैं, उन सारे विषयों को लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी। यह चर्चा 2 दिन तक चलेगी। नगर निकाय चुनाव और 2024 के चुनाव को लेकर भी इस बैठक में बातचीत की जाएगी। भूपेंद्र चौधरी ने कहा, " हमारी पार्टी के जो अभियान हैं, बूथों से लेकर सेक्टर तक बीजेपी अपनी बात अभियान के जरिये जन-जन तक पहुंचाएगी। वह सारे कार्यक्रम भी इस चर्चा में सम्मिलित होंगे, जो बेहतर कार्य प्रभावशाली कार्य करने के लिए यह बात नीचे तक पहुंचाने के लिए यह बैठक की जा रही है। उत्तर प्रदेश के लगभग 45-46 जिलों में जनजातीय मोर्चा का गठन हुआ है।" हमारा काम भारतीय जनता पार्टी का काम इसके साथ ही सरकार ने अनेकों काम जनजातीय क्षेत्रों में किए हैं। चार ऐसे भी जिले हैं जहां अनुसूचित जाति को जनजाति में शामिल करने का सरकार ने काम किया है और उनके विकास के लिए व्यापक काम सरकार द्वारा किया गया है। इन्ही कामों को बीजेपी ने जनता के बीच में जाने के लिए अलग-अलग पोस्ट, अलग-अलग संगठन ,मोर्चा विभाग बनाए हुआ है।"