मिर्जामुराद : सड़क हादसे में अनपरा GIC के प्रधानाचार्य गंभीर, पत्नी और नातिन की मौत
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड के समीप मंगलवार को भोर में चार बजे तेज रफ्तार कार सड़क पर खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। इस हादसे में अनपरा (सोनभद्र) के जीआइसी कालेज के प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्रा की पत्नी शालिनी मिश्रा (53) और उनकी गोद में बैठी एक वर्ष की नतिनी की मौत हो गई। जबकि विवेकानंद और उनकी बेटी विवाहित बेटी घायल हो गई। इन दोनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वही इस खबर से कॉलेज के शिक्षकों-कर्मचारियों में शोक छा गया।
मूल रूप से प्रयागराज जिले के निवासी विवेकानंद मिश्र (58) अनपरा राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं। वर्तमान में प्रधानाचार्य का प्रभार भी उन्हीं के पास है। तीन दिन पहले वह किसी काम से पैतृक आवास गए थे। सोमवार की रात करीब एक बजे अपनी कार से पत्नी शालिनी मिश्र (54) व नातिन आराध्या (डेढ़ वर्ष) को साथ लेकर अनपरा के लिए निकले थे। मंगलवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे कछवां रोड के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार विवेकानन्द मिश्रा, उनकी पत्नी और नातिन गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गम्भीर होने पर सभी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। विवेकानन्द मिश्रा का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। उनकी पत्नी और नातिन को ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया।